प्रत्याशियों में बढ़ी बेचैनी देरी भी हो सकती है नगर पालिका चुनावों में—पूजा वर्मा एडवोकेट


भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। न्यायालय द्वारा नगर पालिका के चुनाव घोषित न करने के आदेशों से संभावित प्रत्याशी बेचैनी में हैं न्यायालय क्या फैसला देती है अब उसी पर सबकी निगाहें हैं ।प्रत्याशियों को अब तक की गई मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है सुनवाई की अगली तारीख 20, दिसंबर नियत है यदि न्यायालय आरक्षण के बारे में सरकार द्वारा रखे गए पक्ष से संतुष्ट नहीं हुआ तो सुनवाई के लिए मामला और लंबा खिंच सकता है और उसे कितना समय लगे इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है। कुछ को आरक्षण में बदलाव की आशंका है इसलिए चाल थोड़ी मंदी कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं ।यदि न्यायालय में आरक्षण संबंधी याचिका के अनुसार ही चुनाव कराने के आदेश होते हैं तो आरक्षण का प्रभाव वार्डों पर भी पड़ेगा क्योंकि आरक्षण में मनमानी प्रदेश स्तर पर करने के आरोप है ।इसलिए न्यायालय के नए आदेशों से पहले पूरे प्रदेश में ही चुनावों में देरी हो सकती है वहीं कुछ सूत्र कह रहे हैं कि न्यायालय के संतुष्ट होने तक चुनाव में देरी हो सकती है उसको लेकर भी प्रशासकों के हाथों में नगरपालिका की बागडोर देने की तैयारियां भी की जा रही हैं। एडवोकेट पूजा वर्मा, ने बताया कि पहले हुई सुनवाईयों में सरकार द्वारा दी गई जानकारियों से न्यायालय संतुष्ट नहीं हुआ अगली तारीख 20 ,दिसंबर को भी कुछ फैसला हो सकता है और समय भी बढ़ाया जा सकता है।