दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गश्त के दौरान बिन्दकी कोतवाली उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने मुख़बिर की सूचना पर अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ एक वांछित अभियुक्त जोगे पुत्र अमरीश निवासी खजुहा थाना बिन्दकी को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय कोतवाली से मारपीट, गालीगलौज व जान माल की धमकी देने के मामले में वांछित था। इसी क्रम में ललौली उपनिरीक्षक नाहर सिंह ने रात्रि गस्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त जितेंद्र पुत्र ब्रज मोहन निवासी कुंहवा का डेरा मजरे खुर्मानगर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त स्थानीय थाने से जानलेवा हमले के एक मामले में वांछित था।
इसी प्रकार असोथर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने रात्रि गस्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र लल्लू निवासी ग्राम सातोंपीत को गिरफ्तार किया है। ज स्थानीय थाने से मारपीट गाली गलौज व जबरन धर्म परिवर्तन कराये जाने के मामले में वांछित था। इसी प्रकार थरियांव थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने रात्रि गस्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त हिम्मत सिंह लोधी पुत्र रानू सिंह लोधी निवासी ग्राम रतीपुर मजरे रामपुर थरियांव को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त स्थानीय थाने से दहेज प्रताड़ना के एक मामले में वांछित चल रहा था। इसी प्रकार गाजीपुर थाना प्रभारी आनन्द पाल सिंह ने रात्रि गस्त के दौरान अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त योगेंद्र यादव पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम राय पुरवा जोनिहा को शाह कस्बा स्थित कटका मोड़ से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।