शाहजहांपुर: ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

शाहजहांपुर जनपद में चार खंभा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बुधवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को जागरूक किया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बाल विवाह व बाल श्रम के विषय में बालिकाओं से संवाद किया गया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि शपथ करवाई गई‌।जेंडर अभियान व महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में बताया गया, जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु अभियान चलाया गया, जिसमें दहेज प्रतिषेध अधिनियम के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई, घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, एवं महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न संस्थाओं और हेल्पलाइन नम्बरों 112,1090,1098, 181,108, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह आदि योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।

डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने छात्राओं को बताया कि महिलाओं को पुरुषों के समकक्ष समझा जाए, बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए और बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया जाए व लिंग भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त करने, व महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा तथा भेदभाव को समाप्त करने के लिए सभी छात्राओं को जागरूक किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के पंपलेट वितरित किए गए। तत्पश्चात वहां पढ़ने वाली छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस दौरान अध्यापिका अनुरंजना,मंजू, आरती, सुधारानी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें