
पयागपुर/बहराइच l नगर पंचायत पयागपुर बनने के बाद विभिन्न चौराहों और स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य हुआ लगाने के बाद लगभग 15 दिन तक लाइट केवल पैतौरा चौराहे पर जली उसके बाद लगभग तीन महीने बीतने को हो गए लेकिन लाइट नही जल रही l जब जब नगर पंचायत पयागपुर ऑफिस में बात किया गया तो यही बताया गया कि कंपनी को शिकायत कर दिया गया है जल्द ही कंपनी लाइट को सही कर देगी मगर आज तक लाईट सही नही हुई l
ताकि जिससे आसपास रहने वाले घनश्याम, मुनीजर, राम दीन, गुड्डू, पिंटू, प्रिंशु, गोलू में हाई मास्क लाइट को लेकर काफी रोष व्याप्त है | जब इस संदर्भ में नगर पंचायत पयागपुर में कार्यरत कर्मचारी कौशल कुमार त्रिपाठी से हाई मास्क लाइट को लेकर बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही लाइट सही करवा दिया जायेगा इससे सम्बन्धित शिकायत पत्र कंपनी को भेज दिया गया है l