गोण्डा: दहेज उत्पीड़न को लेकर पत्नी ने दर्ज कराया पति संग चार पर मुकदमा

मनकापुर,गोण्डा। शादी के दो साल बाद पत्नी को बुलेट मोटर साईकल की मांग पूरी न होने घर से निकाला।पीड़ित पत्नी ने पति समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनदासपुर निवासी परमात्मा प्रशाद मौर्य ने अपनी लड़की आरती मौर्य का विवाह दो साल पूर्व थाना वजीरगंज अंतर्गत ग्राम गौराडीह में सर्वेश मौर्या पुत्र कमलेश मौर्या के साथ अपनी क्षमता अनुसार दहेज में तीन लाख रुपये नगद अंगूठी गले की चैन व अन्य जेवरात कपड़े देकर शादी के बाद विदा किया था।

पीड़िता आरती का आरोप है कि ससुराल में सास सुनीता ससुर कमलेश व पति के मामा बृजेश आये दिन मारने पीटने लगे व बुलेट मोटर साईकल के लिए प्रतिदिन प्रताड़ित करते थे कई बार सबने मिलकर मारा पति भी उनलोगों की बात मान कर हमेशा तंग त्रास करने लगे और पेट मे 3 माह के गर्भ को दवा खिला कर मार दिए।

जब उनकी मांग पूरी करने में पीड़िता के पिता ने असमर्थता दिखाई तो पीड़िता को मारपीट कर मायके छोड़ दिया और कहा बिना बुलेट मोटर साईकल के अगर वापस आयी तो जला कर मार देंगे ।पीड़िता काफी डरी सहमी है उसने पति सास ससुर व मामा की विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित मारपीट का मामला दर्ज कराया है।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट