दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। नगर में नो-एंट्री व बाईपास की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा और जनहित में तत्काल मांगों को पूरा करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने बाईपास निर्माण समेत बिसंडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की है।
कस्बे में बालू से भरे ओवरलोड भारी वाहनों की चपेट में आकर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम जनमानस में आक्रोश बढ़ रहा है। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर व सूरज बाजपेई की अगुवाई में तहसील पहुंचकर कस्बे में नो-एंट्री व बाईपास की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अतर्रा बचाओ-नो-एंट्री लगाओ के नारे लगाए। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि ओवरलोड वाहनों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोग मौत का शिकार हो रहे हैं।
गौरतलब है कि नगर में नरैनी-अतर्रा राजमार्ग हो बांदा इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग या बिसंडा मार्ग सड़क के दोनों तरफ बाजार होने से रोजाना भारी वाहनों के कारण नगर पूरा दिन जाम से जूझता रहता है। वहीं लोग दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं। जनहित में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ओवरलोड भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये नो-एंट्री जरूरी है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि जनहित को ध्यान में रख बांदा-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग व नरैनी-अतर्रा राजमार्ग पर बाईपास का निर्माण कराया जाए। जिलाधिकारी को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन कांग्रेसियों ने बिसंडा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण की भी मांग उठाई।
अतर्रा बचाओ नो एंट्री लगाओ आंदोलन के संयोजक सूरज बाजपेई व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि जनहित के मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो। इस दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर, लखन मिश्रा, सुशील गुप्ता, राजेश द्विवेदी, रामनरेश यादव, संजय सिंह, विपिन मिश्रा, राममोहन, राजेंद्र शुक्ला, धीरेंद्र सिंह, धीरज वर्मा, राजललन गर्ग, रमेश चौरिहा, विश्वनाथ अवस्थी, जितेंद्र तिवारी, छोटेलाल अवस्थी, अनपत सैनी, संतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।