‘जुगाड़’ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं कर है. कुछ बाते अक्सर सोचने पर मजबूर कर देती है. क्या ऐसा भी हो सता है मगर जब सामने आती है तो होश तक उड़ जाते है. ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे जिसे जानकर आपके भी अपने होश खो बैठेंगे. बताते चले भीषण गर्मी की शुरुआत हो जाती है ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से गर्मी से राहत पाने के लिए नए-नए तरीके निकलते है. इस गर्मी से निबटने के लिए लोग तरह-तरह के ‘जुगाड़’ कर रहे हैं. देश के कई इलाकों में मई की 40 डिग्री वाली भीषण गर्मी में जहां पशु-पक्षी तो परेशान हैं ही, वहीं मनुष्यों पर भी भारी बीत रही है. ऐसे में जून-जुलाई में पारा 45 पार न कर जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं होगा.
बताते चले इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जायेंगे. दरअसल अहमदाबाद की एक महिला ने गर्मी से अपनी कार को बचाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया और पूरी कार को गोबर से ढंक दिया है. कार की मालकिन ने अपनी लाखों की Corolla Altis कार पर गोबर की कोटिंग कर दी है. इस पर लोगों की तरफ से अलग-अलग रिएक्शन भी आ रहे हैं. खास बात यह है कि यह तरीका पूरा देशी है और इसमें कोई खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.
https://www.facebook.com/bhandirvan.bace/posts/2251389751621281
मिली जानकरी के मुताबिक ये वायरल तस्वीरें अहमदाबाद की बताई जा रही हैं. इस तस्वीर को रूपेश दास नाम से एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक में शेयर किया है. फेसबुक पोस्ट पर रूपेश ने लिखा है, ’45 डिग्री में अपनी कार को बचाने के लिए मिसेज सेजल शाह ने इस पर गोबर की कोटिंग की है.’ इस फेसबुक पोस्ट में कार की फोटो शेयर की गई है, जिसमें कार को गोबर की कोटिंग के साथ देखा जा सकता है.
आपको बता दें, ये कार Corolla Altis है और इसकी कीमत लगभग 16-17 लाख है. इस पोस्ट के वायरल होते ही इस पर लोगों ने तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है कि मालकिन ने गोबर की कोटिंग करते वक्त बदबू को कैसे झेला होगा. कुछ लोगों ने ये भी पूछ डाला है कि गोबर की कितने लेयर से व्हीकल ठंडी रहती है.