गोण्डा: डीएम ने उचित दर विक्रेता दुकान का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा। शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना अंतर्गत उचित दर विक्रेता दुकान परेड सरकार का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया तथा मौके पर कुछ कार्ड धारकों से राशन वितरण के संबंध में जानकारी भी ली।

इसके साथ ही संबंधित दुकानदार को निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण समय से किया जाए और सभी कार्ड धारकों को यूनिट के हिसाब से पूरा राशन दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय सहित संबंधित पूर्ति निरीक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें