फतेहपुर: 50 हजार रुपये में बेच दी पत्नी, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित पिता

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । कौशाम्बी जिले के पइंसा थाना क्षेत्र के थोन गाँव निवासी एक ब्यक्ति ने खखरेरु थाना क्षेत्र के हरदासपुर मजरे गेरिया गाँव निवासी नवविवाहिता पुत्री के ससुरालीजनों पर शादी के कुछ दिनों बाद ही पुत्री को बेचे जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने खखरेरु पुलिस को आरोपित ससुरालीजनों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जिसने स्थानीय पुलिस पर आरोपितों से सांठगांठ कर उनका बचाव करने का आरोप भी लगाया है।

नवविवाहिता को बेचने वाले आरोपी पर पुलिस मेहरबान

बता दें कि कौशाम्बी जिले के पइंसा थाना क्षेत्र के थोन गाँव निवासी पीड़ित पिता जगन्नाथ पुत्र रामलखन सिंह ने अपनी पुत्री रीता देवी (21 ) वर्षीय की शादी विगत दो माह पूर्व खखरेरु थाना क्षेत्र के हरदासपुर मजरे गेरिया गांव निवासी शिवरतन पुत्र बांकेलाल के साथ की थी। पीड़िता के पिता के अनुसार बेटी की विदाई के बाद न तो उसके बेटी ने कभी फोन पर बात की और न ही उसके ससुरालीजनों ने।

नवविवाहिता को बेचने वाले आरोपी पर पुलिस मेहरबान

चिंता होने पर जब वह बेटी के ससुराल हाल खबर लेने के लिए पहुँचा तो उसकी बेटी ससुराल में भी नहीं मिली। बेटी के बावत जब ससुरालियों से जानकारी चाही तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जबकि पड़ोसियों ने उसकी बेटी को ससुरालीजनों द्वारा राधानगर थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी कोमल सिंह पुत्र रामप्रशाद सिंह के हाथ पचास हजार रुपये में बेचे जाने की बात बताई।

पीड़ित पिता ने बेटी के पति समेत सभी ससुरालीजनों के खिलाफ बेटी को बेंचे जाने का आरोप लगा खखरेरु पुलिस को लिखित तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस पर आरोपित ससुरालीजनों से मिलीभगत कर गिरफ्तारी की बजाय उनका बचाव करने का आरोप लगाया है। मामले के बावत खखरेरु थाना प्रभारी अमित सिंह ने सारे आरोपों को निराधार करार देते हुए नवविवाहिता को थाने बुलाकर पूछताछ करने पर नवविवाहिता द्वारा अपनी मर्जी से जाने व राजी खुशी से रहना करार करना बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें