फतेहपुर: नगर निकाय चुनाव में भाजपा के टिकट दावेदारों की होड़

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । नगर निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को असोथर कस्बे के एक गेस्ट हाउस में निकाय चुनाव को बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि प्रभुदत्त दीक्षित, नीरज सिंह ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात बैठक में मुख्य अतिथि ने असोथर नगर निकाय के सभी वार्ड प्रभारी वार्ड संयोजकों से नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में अब तक किए गए संगठनात्मक कार्याे की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निकाय चुनाव प्रभारी असोथर प्रभुदत्त दीक्षित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोदी के नेतृत्व में सफलता के झण्डे फहरा रहा है।

मोदी के नेतृत्व में भारत की तस्वीर बदल रही है, और संगठन के कार्यकर्ताओं के बल पर आपने लोकसभा और विधानसभा, विधानपरिषद सदस्य के चुनाव को जीता है,आगे नगर निकाय के चुनाव में हम बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रहे हैं। इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जायेगा क्योकि सफलता का श्रेय कार्यकर्ताओं को ही जाता है। उन्होंने कहा कि हमे गली मोहल्ले की टीम बनाना है और समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों की हमे सूची बनाना है जो हमारे विचारधारा से जुडा हो। इसके अलावा हर गली मोहल्ले मे वार्ड स्तर पर गली मोहल्ले स्तर पर वृहद जन संम्पर्क अभियान एवं सम्मेलन का आयोजन करना है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नगर के संयोजक डॉ शिवप्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि पिछले सभी चुनाव में भाजपा ने भारी बहुमत से चुनाव जीता है यहां हम सभी बैठे हुए जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है कि हमें अपने वार्ड मे कमल का फूल खिलाना है। यह चुनाव भी हम बहुमत से जीतेंगे। टिकट मांगने का अधिकार सबको है किन्तु नेतृत्व जो निर्णय लेगा उसके साथ सभी रहेंगे। सरकार के काम रिपोर्ट कार्ड और भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर एक बार फिर फतेहपुर जिले नगर निकाय चुनाव में पार्टी जीत का परचम फहरायेगी।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव में त्रिवेदी गेस्ट हाउस में निकाय चुनाव के असोथर प्रभारी प्रभुदत्त दीक्षित, असोथर संयोजक डा शिवप्रसाद त्रिपाठी, मंडल प्रभारी असलम सिद्दकी, भाजपा जिला महामंत्री नीरज सिंह, जिला प्रवक्ता प्रवीण सिंह, शिवप्रताप सिंह, गौरव सिंह, जयदेव सिंह, राममहेश निषाद, त्यागी बाबा व सभी भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व अध्यक्ष पद व सभासद पद के भाजपा दावेदार मौजूद रहे। इसमें कुल १५ नगर पंचायत अध्यक्ष पद व सभासद पदों के लिए लगभग आधा सैकड़ा उम्मीदवारों के आवेदन लिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें