उत्तराखंड: ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा एकत्र कर रही ‘वेस्ट वॉरियर’

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पुरोला/उत्तराखंड । पर्यावरण संरक्षण की ओर अहम कार्य के लिए स्वयंसेवी संस्था वेस्ट वॉरियर क्षेत्र के गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों व ट्रेकिंग स्थानों कूड़े-कचरे को एकत्रित कर रिसाइक्लिंग का कार्य पिछले दो वर्षों से कर रहे हैं। संस्था ने राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों दोणी, सट्टा, गैंच्वांनगांव, नैटवाड़ आदि क्षेत्रों से 2 माह में 2 हजार 5 सौ किलो कूड़ा एकत्रित कर अपशिष्ट प्रबंधन व रिसाइक्लिंग के लिए वेस्ट वारियर्स द्वारा संचालित यूनिट देहरादून हर्रावाला भेजा।

गोविंद वन्यजीव विहार क्षेत्र से 2.5 टन कूड़ा रिसाइक्लिंग को भेजा

गोविंद वन्यजीव विहार के उपनिदेशक डीपी बलूनी ने कहा कि वेस्ट वॉरियर का यह कार्य सराहनीय है। पार्क क्षेत्र के अंतर्गत केदारकांठा, हरकीदून सहित कई पर्यटक क्षेत्र हैं, जहां वर्षभर हजारों की संख्या में देश-विदेशों से ट्रेकिंग के लिए पर्यटक आते हैं।

मानव आवाजाही से पार्क क्षेत्र में कूड़े का फैलना स्वाभाविक है, जिसके निस्तारण के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहायता से कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। संस्था के राजकुमार ने बताया कि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से तीसरी बार इस क्षेत्र के 2500 किलो अपशिष्ट कूड़े का प्रबंधन किया गया। इससे पहले वेस्ट वॉरियर संस्था व पार्क प्रशासन ने मिलकर 7000 किलो अपशिष्ट कूड़े का प्रबंधन करके पर्यावरण संरक्षण की ओर अद्वितीय कदम बढ़ाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें