भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्पिनर नासुम अहमद बांग्लादेश की टीम में शामिल

ढाका (हि.स.)। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 22 दिसंबर से शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है।

कप्तान शाकिब अल हसन, दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं हैं, जिसको देखते हुए नासुम को स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

चटोग्राम में पहले टेस्ट की पहली पारी में शाकिब ने केवल 12 ओवर फेंके थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। बांग्लादेश पहला टेस्ट 188 रन से हारने के बाद दो मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे है।

नासुम ने बांग्लादेश के लिए व्हाइट-बॉल प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, विशेषकर टी-20 प्रारुप में। चटोग्राम की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने गेंदबाजी नहीं की और दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।

तमीम इकबाल इसलिए नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह अपनी चोट से उबर नहीं पा रहे हैं, जबकि बल्लेबाज अनामुल हक को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।

दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है: महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा और नासुम अहमद।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक