गााजियाबाद में मतगणना के दौरान मां और डयूटी का फर्ज निभाकर अनूठी मिसाल पेश की महिला पुलिस कर्मी ने
7माह के मासूम के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रही
गाजियाबाद आम तौर पर पुलिस वालों पर कई तरह के आरोप लगते रहते हैं, उन्हें ड्यूटी के दौरान कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं फिर भी वे अपनी और फर्ज को किस तरह निभाते हैं इसकी बानगी गुरुवार को यहां गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में बने मतगणना स्थल पर देखने को मिली । यहां एक महिला कांस्टेबिल अपने साथ माह के मासूम बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही दिखी जिसको देखकर लोग आश्चर्चकित रह गई ।
दर असल यह संगीता नामक यह महिला कांस्टेबल लिंक रोड थाने में तैनात है । इसकी सिटी मतगणना पर लगी थी लेकिन इस महिला कांस्टेबल ने ना तो ड्यूटी निभाने का फ़र्ज़ छोड़ा और ना ही अपने सात माह के मासूम को घर पर छोड़ना ही गंवारा किया । अपने मासूम बच्चे को लेकर ड्यूटी पर ही पहुंच गई और अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दिया । जिस तरह इस महिला कांस्टेबल ने मां होने और ड्यूटी को जिस जज्बे के साथ अंजाम दिया उसके इस जज्बे को सलाम…