शाहजहांपुर: हिन्दू संगठनों ने “पठान मूवी” के विरोध में अभिनेता का फूंका पुतला

शाहजहांपुर । पठान फिल्म के विरोध में पूरे जनपद में हिंदू संगठन एकजुट होकर विरोध करते हुए दिखे हिंदू संगठनों ने पठान मूवी के अभिनेता के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला भी जगह- जगह जलाया साथ ही मूवी को रिलीज ना होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग द्वारा सोमवार को जिला सहसंयोजक आलोक दीक्षित के नेतृत्व में पठान मूवी के विरोध में शाहरुख खान का पुतला दहन किया । साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपा।

बॉडी वुड मूवी पठान के खिलाफ हिंदू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। हिन्दूवादी संगठन ने फिल्म पठान के रिलीज पर रोक लगाने की मांग के साथ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया,फिल्मी कलाकार हिंदू धर्म को टारगेट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

सोमबार को कस्बे के मुख्य चौराहे पर हिंदूवादी संगठन अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंगदल ने फ़िल्म पठान में कलाकारों द्वारा भगवा रंग को बेशर्म रंग कहा गया है।जिससे आक्रोशित संगठन के सदस्यों ने फ़िल्म कलाकर शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका।तहसील अध्यक्ष वैभव औदीच्य ने कहा कि मौजूदा समय मे फिल्मी कलाकार सिर्फ हिंदू धर्म को निशाना बना कर अपमानित करने का कार्य कर रहे है।

किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान देश,समाज में अराजकता फैलाने व हिंदू धर्म को अपमानित करने का कार्य कर रही है।फिल्म में हिन्दू आस्था के प्रतीक भगवा रंग को बेशर्म रंग कहा गया है ।जिसे हिंदू समाज सहन नही करेगा।सेंसर बोर्ड से फ़िल्म को रिलीज नही करने की मांग की गई है।प्रदर्शन के दौरान सुरजीत ठाकुर आकाश दीक्षित प्रदीप गुप्ता आशीष, आलोल , राजन ,कौशल गुप्ता,सौरभ दीक्षित,रोहन ठाकुर,संजीव,अभिषेक, अंशुल,अमन ठाकुर,अक्षय शर्मा,अभिराज दुवे,विकास बाल्मीकि, विशाल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट