कहते हैं, नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है। छात्र स्कूल-कॉलेज या किसी बड़े स्तर की परीक्षा में नकल करते हैं और पकड़े जाते हैं। यूं तो नकल करना बुरी बात है पर कई बार लोगों के नकल के तरीके इतने अनोखे और दिमाग वाले होते हैं कि उन्हें पकड़ पाना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल होता है। ऐसा ही एक छात्र ने भी किया जिसने चीटिंग करने के लिए अपने पेंसिल बॉक्स में पेन्स की जगह मोबाइल रखा और उसके ऊपर खास वॉलपेपर सेट कर दिया।
ट्विटर अकाउंट @BornAKang पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें एक युवक के द्वारा नकल करने का वीडियो दिख रहा है। बहुत से लोग चीटिंग करने के लिए चिट आदि जूते से लेकर कपड़े के अलग-अलग कोनों में छुपा लेते हैं। कोई स्केल पर लिख लेता है तो कोई पेन की रीफिल की जगह पर चिट छुपा लेता है मगर इस युवक ने तो उन सभी लोगों से एक हाथ आगे निकलते हुए अनोखा तरीका खोजा।
https://twitter.com/BornAKang/status/1598714453163245575?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1598714453163245575%7Ctwgr%5E0747f7bb29f7101b078fd317a65eb004f3e75ba1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjanman.tv%2Fnews%2Fe0a4aee0a58be0a4ace0a4bee0a487e0a4b2-e0a495e0a58b-e0a4aae0a587e0a482e0a4b8e0a4bfe0a4b2-e0a4ace0a589e0a495e0a58de0a4b8-e0a4aee0a587%2F
वीडियो में कपड़े का पेंसिल बॉक्स दिख रहा है। उसमें ढेर सारे कलम रखे नजर आ रहे हैं। पर जब वो उंगलियां सिकोड़कर कलम को छूता है तो स्क्रीन हट जाती है और तब पता चलता है कि वो असल में मोबाइल फोन है और उसके ऊपर सिर्फ स्क्रीनसेवर या वॉलपेपर पेन का लगा हुआ है जिसे देखकर पेन के कलेक्शन का ही फील आ रहा है। फिर वो बड़े आराम से अपनी गैलेरी में जाकर आंसर्स की खींची हुई फोटो से नकल कर लेता है। यूं तो ये वीडियो असल में किसी परीक्षा हॉल का नहीं लग रहा है, सिर्फ मनोरंजन के लिए ही है लेकिन शख्स के जुगाड़ की तारीफ तो करना बनता है।
वीडियो को 24 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि अगर कोई एक छात्र या टीचर पेन मांग लेगा तो उसकी हालत खराब हो जाएगी। एक ने कहा कि चीटिंग करने में भी काफी दिमाग लगता है। वहीं एक शख्स ने फोटो शेयर की जिसमें उसने कैल्कुलेटर के खांचे में फोन फिट कर दिया है।