दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। डीएम ने माला नदी पर निर्माणधीन सेतु का औचक निरीक्षण और कार्य संस्था को निर्माणकार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने भवसिया घाट पर गावं पिपरिया भजा से पलिया माफी मार्ग के बीच माला नदी पर निर्माणाधीन लघु सेतु का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया कि निर्माणाधीन लघु सेतु की कुल लागत रू. 734.03 लाख है। सेतु की लम्बाई 3ग18 मीटर है।
किसानों से सहमति बनाकर जमीन अधिगृहण करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मैप लेआउट के माध्यम से भी लघु सेतु की जानकारी की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुल के ढलान को किसानों की कृषि भूमि का सीमाकंन कराने के तहसीलदार सदर को निर्देश दिये है। इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों से बात की, उन्होंने तहसीलदार योगेश कुमार गौड़ को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में कृषकों की भूमि लघुसेतु मार्ग में फंस रही है उन किसानों से सहमति लेना सुनिश्चित करें।
इसके बाद किसानों को सर्किल रेट के आधार पर कृषि भूमि का मुआवजा दिलाया जाये, साथ ही पुल के कार्यों को पूर्ण करते हुए मार्ग को शुरू किया जा सके। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर योगेश कुमार गौड़, व कार्यदायी संस्था के अधिकारी और किसान मौजूद रहे।