
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत राइस मिल परिसर में सो रहे ट्रक चालक को बदमाशो ने जहरीला पदार्थ सूंघा कर अचेत कर दिया। जिसके बाद बदमाश नगदी व दो फोन ले कर फरार हो गए
राजस्थान प्रांत के अलवर जिला अंतर्गत थाना चौपाकांजी के मकान नंबर 91तपूकड़ा भिवाड़ी रोड निवासी अरशद पुत्र इसराइल ने पुलिस को तहरीर देकर बतायाै कि वह परिचालक के साथ एक ट्रक में चावल लादकर बांगरमऊ क्षेत्र के सहदानी तिराहे के निकट एक राइस मिल आया हुआ था ।जहा पर चौकीदार से पूछताछ के बाद वह मिल परिसर में ट्रक खड़ा कर वाहन के अंदर ही सो गया।
तभी रात के समय किसी तरह उसे कुछ सूंघा दिया गया जिससे वह गहरी निद्रा में सोता रहा इसी बीच बदमाशो ने उसके पास रखी 15 हजार की नगदी दो कीमती फोन व अन्य सामान पार कर दिया। सुबह उठने पर देखा तो वाहन का शीशा कटा हुआ था तथा सभी समान गायब था पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही मांग की है।