बहराइच: नगर पंचायत रूपईडीहा में सवा तीन करोड़ की लागत से बनेगा कल्याण मंडप

रूपईडीहा/बहराइच । नवसृजित नगर पंचायत रुपईडीहा को शासन ने आधुनिक सुविधा युक्त एक कल्याण मंडप का तोहफा दिया है। इसका सीधा फायदा क्षेत्र की 20 हजार की आबादी को सस्ती दर पर मांगलिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के स्थान के बतौर मिलेगा। प्रभारी ईओ रेनू यादव ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड पचपकरी में कल्याण मंडप बनवाने के लिए भूमि को चिन्हित किया गया है। शासन स्तर से इसके निर्माण के लिए सवा तीन करोड़ की स्वीकृति मिली है।

इसमें से 1.62 करोड़ की धनराशि का आवंटन भी प्रथम किश्त के रूप में हो चुका है। शासन स्तर से नक्शा स्वीकृति के बाद नगर पंचायत प्रशासन चिन्हित जमीन पर जलनिगम की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के माध्यम से निर्माण कार्य कराने की कवायद शुरू करेगा। रुपईडीहा में प्रस्तावित कल्याण मंडप का निर्माण एक हजार से पंद्रह सौ वर्गमीटर क्षेत्र में कराया जाएगा। नगर पंचायत में बनने वाले कल्याण मंडप सभी तरह की सुविधाओं से युक्त होंगे। कल्याण मंडप में लोगों को हवादार कमरे, हाल, आधुनिक शौचालय व शुद्ध पेयजल समेत अन्य सभी जरूरी सहूलियतें भी मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें