कुशीनगर: बंद पड़ी ट्रेन चलवाने से लेकर रामकोला ठहराव के लिए रेलवे चेयरमैन से मिले सांसद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पडरौना, कुशीनगर। कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हमेश तत्पर रहने वाले सांसद विजय दुबे ने गुरूवार को रेल भवन पहुंचकर बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी से मिलकर कुशीनगर में रेल सम्बंधित दिक्कतों के समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा। जिस पर तत्काल चेयरमैन ने पूर्वोतर रेलवे के महाप्रबंधक एवं वाराणसी के मुख्य रेल प्रबंधक को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण को निर्देशित किया।

कप्तानगंज- थावे रूट पर ट्रेनों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सौंपा मांग पत्र

सांसद दुबे ने मांग पत्र कहा है कि छपरा_ कचहरी सवारी का लखनऊ जाते समय तो रामकोला स्टेशन पर ठराव तो होता है परंतु वापसी के समय यह रामकोला स्टेशन पर नही रूकती है। जिससे यात्रियों को तमाम दिक्कत उठाने पडते है।

रेल भवन में बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात करते सांसद विजय दुबे।

इसलिए रामकोला स्टेशन पर वापसी में ठहराव दिया जाय, पडरौना शहर मे जाने वाले मुख्य मार्ग के क्रॉसिंग पर आरओबी या अंडरपास देकर जाम से निजात दिलाया जाय, विगत 2 माह से कोहरे की समस्या दिखाकर बन्द पडी सवारी गाडी सिवान- थावे- पडरौना- गोरखपुर- लखनऊ को पुन: संचालित किया जाय, कुशीनगर से दिल्ली के लिये सिवान से एक एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्जन किया जाय, ताकि कुशीनगर की आमजनता को इसका लाभ मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें