मिर्जापुर/ शाहजहांपुर के उपजिलाधिकारी ने गौ शालाओं का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान गौवंश की सर्दी के बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं मिले । ज्ञात हो की क्षेत्र के मोहुद्दीनपुर घटियूरा में बनी गौशाला में इस समय लगभग पचास गौवंशीय रखे गये है।जिन्हें रखने के लिये टीन सेड डाला गया है।
लेकिन उसे चारो तरफ से किसी भी तरफ से ढका नही गया है।जिससे सर्द मौसम की हवा व कोहरा की मार झेलनी पड़ रही।इस संबंध ने उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव ने बताया कि उन्होंने वीती रात गौशाला का निरीक्षण किया था । उनके द्वारा बीडीओ व प्रधान को तरपाल लगाने को निर्देशित किया गया है।
शेरपुर कोरिया के गौशाला का निरीक्षण करते उपजिलाधिकारी कलान दुर्गेश यादव
वहीं उप जिलाधिकारी कलान दुर्गेश यादव ने शेरपुर कोरिया में गौशाला का निरीक्षण किया । जहां गोपालक ने बताया कि गायों को पानी हैंडपंप से पिलाना पड़ता है। जिससे बहुत परेशानी होती है ।उप जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मिर्जापुर को गायों के लिए पानी पीने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।