सीतापुर: चीनी मिल ने अभियान चलाकर वाहनों में लगवाए रिफलेक्टर

हरगांव-सीतापुर। कस्बे में स्थित चीनी मिल अवध शुगर मिल एण्ड एनर्जी लिमिटेड में गुरुवार को अभियान चलाकर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए गए। चीनी मिल पहुंचे आरटीओ लखनऊ आरपी द्विवेदी, एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल एसके गुप्ता ने विभागीय कर्मचारियों एवं मिल अधिकारियों के साथ 167 ट्रैक्टर, 25 ट्रकों मे रिफ्लेक्टर लगाकर रवाना किया। इस अवसर पर आरपी द्विवेदी ने कहा कोहरे में दृश्यता बेहद कम हो जाती है इससे वाहनों के टकराने की संभावना बढ़ जाती है।

रिफ्लेक्टर से वाहन दूर से दिखाई दे जाता है जिससे चालक एलर्ट है जाता है। उन्होंने चालकों से अपील करते हुए कहा कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाएं, शून्य दृश्यता की स्थित में पेंटेड लेन मार्किंग सफेद पट्टी के सहारे वाहन चलाएं, फाग लाइट तथा डी फागर का इस्तेमाल करे, वाइपर चालू हालत रखें, वाहन मोड़ने से पहले दाएं बाएं देख लें, वाहनों में मानकानुसार रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाएं।

एआरटीओ माला बाजपेयी ने कहा वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कोहरे में तेज गति से वाहन न चलाएं न ही ओवरटेक करें, हेड लाइट हाई बीम पर न जलाएं, वाहन का म्यूजिक बंद रखें, वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर करें, नीद, थकान व नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन (द्वितीय दल) एस के गुप्ता गुप्ता, अधिशासी उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह, अजय भानु, रवि शर्मा, सुशील पंवार, पंकज मिश्रा सहित मिल अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट