सुल्तानपुर । मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत सैदखानपुर, विकास खण्ड कूरेभार (5 हजार प्लस जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत) में निर्माणाधीन कूडा़ निस्तारण केन्द्र (आरआरसी सेन्टर) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ को शक होने पर कूड़ा निस्तारण केन्द्र पर दरवाजे की माप कराई तो निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पायी गयी और नाडेप के तहत सोकपिट गडढे में ईट की चिनाई में गैपिंग नहीं की गयी है। ज्ञात हो कि इस योजना के तहत ठोस व तरल अपशिष्ट एकत्रीकरण के साथ पृथककरण भी किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रधान/कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य मानक के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यहां निरीक्षण करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी श्री कौशिक ग्राम पंचायत सैदखानपुर, विकास खण्ड कूरेभार में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत आवासों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए । उन्होंने सबसे पहले ग्राम पंचायत सैदखानपुर, विकास खण्ड कूरेभार मे प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृत आवास पिन्टू की पात्रता का अवलोकन कर परखा ।
जिसमें लाभार्थी पिंटू पात्रता की श्रेणी मे पाया गया। इसी प्रकार सीडीओ द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में श्रीमती चन्द्रावती को स्वीकृत आवास के सत्यापनोपरान्त पात्र पायी गयी। निरीक्षण के दौरान दोनों लाभार्थियों के आवास बने पाये गए तथा धनराशि सही समय पर उपलब्ध करा दी गयी थी।सीडीओ अंकुर कौशिक के निरीक्षण के समय अफरातफरी मची रही ।