बिजली न कनेक्शन, टंग गया मीटर

क़ुतुब अंसारी 
बहराइच। बीते तीन महीने पहले आनन-फानन में एक कार्यदायी संस्था ने घर-घर मीटर टांग दिए पर न तो कनेक्शन हुआ और न ही बिजली आई। अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीणों को अब विद्युत बिल की चिंता सताने लगी है।
विकास खंड तेजवापुर क्षेत्र के उमरी दहलौ गांव में आज़ादी के इतने वर्षो बाद भी बिजली नहीं पहुंच सकी है। 6 घरों के इस मजरे के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। बीते तीन माह पहले एक कार्यदायी संस्था के कुछ कर्मचारी आये और  ननके,कंचन,बाबू,सोनी,रोशन गुप्ता, संजय समेत आधा दर्जन ग्रामीणों के घर बिजली का मीटर टांग दिये। ग्रामीणों को लगा कि जल्द ही कर्मचारी पुनः आयेंगे और तार को बिजली के खंभों से जोड़ेंगे।
तब बिजली आयेगी, गांव चकाचौंध हो जायेगा।पर अब तक न कर्मी गये,न कनेक्शन हुआ और न बिजली आई।स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि वे चिंतित है कि जब से मीटर टंगा है, तभी से ही कहीं बिजली का बिल न आ जाय, जबकि गांव में अब तक ना तो खम्भा लगाया गया है और ना ही तार बिछाया गया है।
प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव ने बताया गांव के बाहर आधा दर्जन ग्रामीण निवास करते है उनके घरों में तीन महीने पहले मीटर लगा दिया गया है लेकिन अभी तक गांव में पोल नही लगाये गये है और तार भी नही बिछाया गया है।प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि ठेकेदार से कई बार पोल लगवाने को कहा गया है लेकिन वह बात को सुनकर अनसुना कर दे रहे है।