आरके एजुकेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल।

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर के हाईवे 91 स्थिति आर के एजुकेशनल स्कूल का 22 वा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए अतिथियों ने मेधावी छात्रों को ट्रॉफी देकर वे मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
स्कूल के 22वे स्थापना दिवस पर वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह व डीपीएस बुलंदशहर के प्रधानाचार्य एसएस विशिष्ट ने संयुक्त रूप से सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व पुष्प अर्पित करके किया । कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना व अतिथि गीत की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम से दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों व अतिथियों का मनमोह लिया । इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान, ज्ञान, विज्ञान, धर्म ,इतिहास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, देश के वीर जवानों शहादत की याद , सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल, हिप हॉप, मलाला के जीवन पर आधारित नाटक, शिक्षा, कव्वाली, पंजाबी गीत, राजस्थानी गीत, व अध्यापिकाओ द्वारा छोटी सी आशा जैसे गीत पर प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक अंशु शर्मा प्रधानाचार्य निधि गोयल रवि शर्मा अनुज शर्मा ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए ताकि बच्चों का मानसिक विकास होता रहे । कार्यक्रम के दौरान स्कूल के टॉपर छात्र छात्राओं व पुरातन छात्र जो उच्च पदों पर आसीन हुए हैं उन्हें ट्रॉफी देकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य निधि गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें