दैनिक भास्कर ब्यूरो
घुंघचाई-पीलीभीत। साइफन नाले से निकलकर मगरमच्छ गेहूं के खेत में पहुंच गया। मगरमच्छ को देख खेत में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। मगरमच्छ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। घुंघचाई क्षेत्र के सिमराया निवासी किसानों के खेत हरदोई ब्रांच नहर से सटे हुए हैं। हरदोई ब्रांच नहर के साइफन नाले से आए दिन मगरमच्छ निकलकर खेतों में पहुंच जाते हैं। शनिवार देर शाम नाले से निकला एक मगरमच्छ मोहब्बत पुर निवासी बिहारी लाल के गेहूं के खेत में पहुंच गया।
मगरमच्छ को देख आस-पड़ोस के किसानों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची टीम रात होने के कारण मगरमच्छ को रेस्क्यू करने में विफल साबित हुई। रविवार सुबह वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए जाल लेकर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गेहूं के खेत में मौजूद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
रेस्क्यू किए गए मगरमच्छ को वन विभाग की टीम दियोरिया रेंज के जंगल में मौजूद खन्नौत नदी में ले जाकर छोड़ दिया। मगरमच्छ के रेस्क्यू होने के बाद स्थानीय किसानों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू करने वाली टीम में रामाधार वन दरोगा, बाबूराम, हर्षित मिश्रा, कौशैन्द्र यादव, सुरजीत कुमार आदि शामिल रहे।