मनकापुर,गोण्डा। सोमवार को प्रधान संगठन की एक आवश्यक एवं आपातकालीन बैठक विकास सभागार में की गयी जिसमें आठ सूत्रीय मांगो को लेकर जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया है जिसमें दो जनवरी को मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी गयी। बैठक में ग्राम प्रधान बीरेपुर रघुराज वर्मा के ऊपर थाना मोतीगंज पुलिस के द्वारा किये गये उत्पीड़न के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है कि थाना अध्यक्ष मोतीगंज को तत्काल प्रभाव से स्थान्तरण करते हुए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाय।
काया कल्प योजना के तहत स्थानीय शासन व प्रशासन के द्वारा लगातार कई वर्षो से ग्राम प्रधानों के ऊपर दबाव बनाकर सारे विकास कार्यों को रोकते हुए ग्राम पंचायत के अधिकारो का हनन करके जबरन कार्य कराया जा रहा है जिससे तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाय अन्यथा ग्राम प्रधान कार्य बहिश्कार करते हुए आन्दोलन करते हुए बाध्य होंगें।शासन व प्रशासन के द्वारा केन्द्रीय वित्त आयोग ध् राज्य वित्त आयोग में 30 प्रतिशत से अधिक की कटौती कर दी गयी है जिससे ग्राम पंचायतो का विकास कार्य अवरूद्ध हो गया है। कटौती की धनराशि तत्काल ग्राम पंचायत को वापस की जाय।
खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर द्वारा नाना प्रकार के नये नियम कानून बनाकर मनरेगा कार्यो को अवरुद्ध कर भुगतान में बाघा डाल रहे है। करने तथा भुगतान प्रक्रिया में अड़गेबाजी करने के सम्बन्ध में तत्काल रोक लगायी जाय। ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी शेरबहादुर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि एक सप्ताह के अन्दर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए निर्णय नही लिया गया तो ग्राम प्रधान संघठन आगामी दो जनवरी से विकास खण्ड मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रारम्भ करेगा।
इस मौके पर प्रधान संघ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा,महामंत्री भगवानदीन मिश्र,अवधेश उपाध्याय,धनपतिधर शुक्ल,राघवेन्द्र प्रताप सिंह,चंद्र किशोर पाठक ,अमरनाथ तिवारी,विजय चौहान,राहुल शुक्ला,अनुराग सिंह, मनोज कुमार वर्मा,शिवपूजन, रक्षा राम वर्मा,भगवानदीन मिश्रा, राज कुमार, कृष्ण कुमार दुबे,अजय चौहान, प्रदीप कुमार,राकेश कुमार गुप्ता,रामजन्म सोनकर, रमाकांत सिंह,सुभाष चंद,रोजगार सेवक विनोद यादव,बंशीधर यादव,विजय चौहान, ज्ञानचंद आदि ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक मौजूद रहे।