मेरठ। वन विभाग की ओर से सोमवार की रात छावनी छेत्र में तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कई जगहों पर आरवीसी सेंटर, ग़ांधी बाघ, माल रोड के पास कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम 7.30 के आसपास स्थानीय राहगीर गौरव सिंह द्वारा तेंदुए जैसा वन्यजीव को देखें जाने की सूचना वन विभाग एवं पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।
जिस पर तुरंत पुलिस एवं वन विभाग की टीम द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत वहां कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही आसपास ऐतिहातन क्या करें क्या नहीं इस बारे में भी स्थानीय लोगों को अवगत कराया गया। किसी भी सूचना को जल्द से जल्द स्टाफ से सांझा करने हेतु भी बोला गया।
कृपया डरें नहीं पर एहतियात के तौर पर अकेले सुनसान इलाके में न जाएं। अगर कोई भी वन्यजीव जैसा जानवर दिखाई दे तो तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या वन विभाग कर्मचारियों को सांझा करें। किसी भी वीडियो फोटो या सूचना को बिना जांचे शेयर न करें।