गोंडा। रेल यात्रियों को लंबे समय से गोंडा लखनऊ के बीच में मेमो ट्रेन चलाने का इंतजार है हालांकि यात्रियों ने कई बार इसकी मांग भी की किंतु इस बीच रहे बस में ट्रेन चलाना रेल प्रशासन के लिए संभव नहीं हो सका। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने भी गोंडा लखनऊ पैसेंजर व मेमो ट्रेन के चलाने की रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर मांग की है जिससे यात्रियों में उम्मीद बढ़ गई है कि नए सालमें मेमो ट्रेन से सफर का आनंद मिल सकता है।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा मैं जिस प्लेटफार्म से मेमो को चलाने की रेलवे की तरफ से तैयारी चल रही है वह प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया है बस सिर्फ उसका ऊपरी स्तर पर कामकरना बाकी रह गया है । जिसके लिए भी रेल अधिकारियों ने बार.बार निर्देश दिया है कि इसका काम पूरा करा कर तैयार कर दिया जाए यात्रियों की माने तो गोंडा लखनऊ के बीच में पैसेंजर सेवा बंद हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अभी तक रेलवे की तरफ से कोरोना काल के बाद ना तो कोई विशेष ट्रेन इस रूटपर स्थित स्टेशनों के लिए चलाई गई और न ही विशेष ट्रेन का संचालन किया गया ।
यात्रियों ने मेमो ट्रेन के चलाने की भी मांग की लेकिन रेलवे काफी प्रयास के बाद भी गोंडा लखनऊ के बीच में मेमो ट्रेन का संचालन नहीं कर सकी जिससे यात्रियों की मंशा धरी की धरी रह गई और वह किसी तरह इस बीच का सफर करते रहे यात्री परामर्श दात्री समिति के सदस्य कमलेश पांडे ने भी रेलवे के महाप्रबंधक के साथ मीटिंग में गोंडा लखनऊ के बीच मेमो ट्रेन चलाने की मांग के साथ ही इलाहाबाद से गोंडा के लिए सीधी रेल सेवा की मांग की थी यात्रियों को उम्मीद है कि नए साल में मेमो से सफर का यात्रियों को आनंद मिल सकता है प्लेटफार्म भी बनकर तैयार हो गया है ऊपरी स्तर पर काम बाकी रह गया है जिससे यात्रियों को उम्मीद है कि उनकी मंशा पूरी हो जाएगी अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन शिशिर सोमवंशी ने बताया की अभी रेक उपलब्ध नहीं है जिसके लिए पत्राचार किया जा रहा है उपलब्ध होने पर मेमो ट्रेन चला दिया जाएगा।