
बेहजाम-लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मितौली के निकट परवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नीमगांव के नेतृत्व में नीमगांव की पुलिस टीम ने हिस्ट्रीसीटर हरिओम मिश्रा पुत्र रामऔतार मिश्रा निवासी लखनियांपुर को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि हरिओम मिश्रा पर रेप सहित लगभग नौ मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वह विभिन्न आपराधिक गति विधिओ में लिप्त रहा है। उसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. शिव कुमार सिंह, का. संजय कुमार यादव, का.परवीन कुमार बॉबी शामिल रहे।