
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी महोली के निकट पर्यवेक्षण में थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तो अनंतराम पुत्र रामप्रसाद तथा धनंजय पुत्र तेजपाल नि0गण भगवंतपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर को गिरफ्तार किया गया।
जिनसे चोरी की घटना कारित करने हेतु उपकरण एक अदद लोहे का सब्बल, एक अदद टॉर्च, एक अदद प्लास, एक अदद पेचकस, एक अदद सुआ बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया है।