एएसपी पूर्वी ने छुट्टा पशुओं की समस्याओं के झारखंड के लिए उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन


भास्कर समाचार सेवा
धामपुर। स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरा बलन्दी में पुलिस द्वारा एक चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में पहुंचे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, नायाब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव ,थाना प्रभारी राजीव चौधरी व पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों के साथ वार्ता करते हुए उन्ह जागरूक किया।
जहां पर आवारा पशुओं से संबंधित जानकारी भी दी गई साथ ही पशुओं का सत्यापन भी कराया गया इस मौके पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई।
नायाब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव द्वारा पशुओं का सत्यापन कराया गया साथी छुट्टा पशु ना छोड़े जाने के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर ग्राम प्रधान व ग्राम के संभ्रांत लोगों के साथ-साथ ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें