लखनऊ। दिल्ली एनसीआर और लखनऊ में सफल कॉमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स करने वाली कंपनी हलवासिया एंड संस ने अब हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। हलवासिया एंड संस ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए हलवासिया शिवलर संबंध प्रोजेक्ट का लखनऊ में निर्माण कर रहे है । हलवासिया शिवलर संबंध ग्राहकों के लिए सिम्पलेक्स विला 2 BHK और ड्यूप्लेक्स विला 4 BHK की सुविधाएं दे रहा है जिनकी क़ीमत 26 लाख से हो रही है शुरू।
लखनऊ में गोसाईंगंज-मोहनलालगंज रोड पर बन रहा यह प्रोजेक्ट रो-हाउसेज की खूबियों के साथ साथ अपार्टमेंटस में मिलने वाली सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। हाल ही में प्रोजेक्ट से जुड़ने वाली सड़क को फ़ोर लेन बनाने और अनूपगंज रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर बनाने की अनुमति के साथ ही क़ीमतों में तेज़ी देखने को मिल रही है।
इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए, हलवासिया एंड संस के मैनेजिंग डायरेक्टर, मुकुंद हलवासिया ने बताया, ” अभी तक रियल इस्टेट के क्षेत्र में सभी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स मिडिल इनकम ग्रुप को ध्यान में रखकर बनाया जाता है । लेकिन कस्टमर्स का एक सेगमेंट ऐसा भी है जो कुछ कारणों से अपार्टमेंट (फ्लैट) में रहना पसंद नहीं करते । उसका कारण है कि उन्हें अपार्टमेंट में सेन्स ऑफ़ ओनरशिप का फील नहीं आती। अपार्टमेंट्स में ज्यादातर सुविधाएं शेयर्ड होती हैं, यहां तक कि दीवारे और छत भी. बहुत से लोग ऐसी स्थिति में एडजस्ट नहीं कर पाते।”
हलवासिया सम्बंध में न केवल पूरे प्रोजेक्ट के हिसाब से ग्रीन बेल्ट डेवलप किया जा रहा है बल्कि हर यूनिट के पास भी हरियाली होने के प्रावधान हैं। इससे पूरे परिवार को एक शांत और स्वस्थ वातावरण मिलेगा, जो कि आजकल शहरों में और आस पास कम ही देखने को मिलता है। भविष्य में भी इस हाउसिंग प्रोजेक्ट के आसपास भले ही आबादी बढ़ जाए लेकिन ग्रीन एरिया हमेशा सुरक्षित रहेगा।विस्तृत जानकारी के लिए https://sambandh.org.in पर जाएँ।
मुकुंद हलवासिया कहते हैं, ” लोग प्लाट ले कर सोचते हैं कि जब भी संभव होगा अपना एक इंडिपेंडेंट घर बना लेंगे। इसके बाद आर्किटेक्ट रखना, नक्शा पास करवाना और फिर एक ठेकेदार रखना, यह सारी प्रक्रिया शुरू होती है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि यह भी बहुत कम्फ़र्टेबल स्थिति नहीं होती है। इतनी जद्दोजहद के बाद मकान बन भी जाए तो मकान मालिक को सैटिस्फैक्शन नहीं मिलता।
” हलवासिया शिवलर संबंध हाउसिंग प्रोजेक्ट में विला खरीदने वालों की सुविधा के लिए वाकिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम, चौड़ी सड़कें, पार्किंग, डेली यूटिलिटीज की शॉपिंग की सुविधा मौजूद रहेगी। साथ ही यहां एक एकड़ के एरिया वाला एक पार्क भी विकसित किया जा रहा है, जो मॉर्निंग इवनिंग वाक करने वालों को बहुत सुविधा देगा। बच्चों के खेलने के लिए एक सुरक्षित जगह देगा। किसी फंक्शन का आयोजन होने पर यहां बड़ी तादाद में भी लोग एडजस्ट हो सकते हैं। इससे यहां रहने वालों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुकुंद बताते हैं, “हमने हलवासिया शिवलर संबंध में अपार्टमेंट और प्लाट दोनों की खूबियों वाला मकान बनाने का फैसला किया जो क्वालिटी में उम्दा तो हो और कीमत बजट में भी हो। बायर्स को हलवासिया शिवलर संबंध में अपना विला लेने के बाद यह कभी भी नहीं सोचना पड़ेगा कि उन्होंने किसी भी तरह का समझौता किया है। हमने उनके बजट के अनुसार उन्हें सम्मानजनक, मालिकाना हक वाला बेस्ट आप्शन दिया है।
हलवासिया शिवलर संबंध प्रोजेक्ट के हर विला के लिए सभी एजंसियों एलडीए, रेरा आदि सभी से पहले ही क्लीयरेंस ली जा चुकी है। भविष्य में यदि कोई विला ओनर अपनी यूनिट का विस्तार करना चाहे तो उसे छत पर निर्माण कराने में आसानी होगी। अपनी आवश्यकता के अनुसार वे ढाई फ्लोर तक कंस्ट्रक्शन करा सकते हैं।
इस इलाके में कई नामी स्कूल और कॉलेजेज है। किसान पथ और शहीद पथ की दूरी महज कुछ मिनटों की है। पास में ही अनुपगंज रेलवे स्टेशन है। एयरपोर्ट महज 30 मिनट की दूरी पर है। बायर्स के लिए एक तरह से डबल बेनिफिट है, वे शहर में शांत सुरक्षित इलाके में भी हैं और शहर के शोर गुल से दूर भी हैं।