गोंडा, सर्वे भवंतु सुखिना, सर्वे संत निरामया की परिकल्पना से इतर राजस्व विभाग में लेखपालों की पदोन्नति हो गयी और चकबंदी लेखपालों की पदोन्नाति नहीं हुई, वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया। इससे चकबंदी विभाग के कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है, इसके लिए अब संघर्ष का रास्ता अख्त्यिार किया जाएगा।
सिंचाई विभाग डाक बंगले में गरजे प्रांतीय नेता
उक्त बातें संयुक्त कर्मचारी परिषद के चकबंदी घटक के प्रांतीय नेता श्री कांत गौड ने डाक बंगला में मंडलीय बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि जिले स्तर की समस्या जिले स्तर पर किया जाए और प्रांतीय स्तर की समस्याएं चिन्हित कर ली गयी है। इनका निस्तारण कराया जाएगा। अध्यक्षता राम नरेश वर्मा व सचांलन हर गोबिंद वर्मा ने किया। अन्य वक्ताओं वीरेंद्र कुमार तिवारी, संदीप रावत, सवेश शुक्ल, वशीलाल वर्मा, अमरेंद्र पांडेय, संतदीन, सत्येंद्र वर्मा, लालजी , राजेंद्र कुमार वर्मा ने विचार रखे।