बांदा: पीएम मोदी की मां का निधन, भाजपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के जनपद कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन धारण करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा नेताओं ने उन्हें तपस्या, प्रेरणा, सहजता व शालीनता की प्रतिमूर्ति बताया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर के बाद जिला भाजपा कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गई। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

सांसद-विधायक ने हीराबेन को बताया तपस्या, प्रेरणा और शालीनता की प्रतिमूर्ति

इस अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा संयोजक संजय सिंह ने कहा की मां का निधन प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए अपूरणीय क्षति है, क्योंकि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। वह उस त्रिमूर्ति की अनुभूति थीं, जिसमें एक निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। उनमें 100 वर्षों की तपस्या, प्रेरणा, सहजता व शालीनता के दर्शन होते हैं। इस अवसर पर सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा बालमुकुंद शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम सिंह कछवाह, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, विवेकानंद गुप्ता तथा कल्लू सिंह राजपूत, उत्तम सक्सेना, ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, धर्मेंद्र त्रिपाठी, संतु गुप्ता, द्वारिका सोनी, आनंदी साहू समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विद्यालय में भी शोक सभा का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के देहांत पर आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में भी शोक सभा का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार पांडेय व उप प्रधानाचार्य एनसीसी चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से कामना की। शोक सभा में शिक्षक अखिलेश कुमार शुक्ल, कप्तान सिंह, बलराम त्रिपाठी, जानकी शरण, जावेद अख्तर, विपिन अवस्थी, शचींद्र गुप्ता, शिवनारायण सोनकर, दिनेश प्रसाद, रमेशचंद्र, श्रीश गुप्ता, अर्चना शुक्ला समेत पूरे स्टाफ के लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें