भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सिकंदराबाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध रूप से चल रही तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है।आरोपी के पास से छह तमंचे, एक देशी बन्दूक, कारतूस, अध बने तमंचे , बन्दूक, व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए है।
शनिवार को कोतवाली में प्रेस वार्ता करते हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस को बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि औद्योगिक क्षेत्र जोखाबाद में एक बंद बड़ी फैक्ट्री में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही है । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक अभियुक्त को पार कर लिया जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया ।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहिद पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला गोरखी सिकंदराबाद बताया है ।पुलिस ने मौके से पांच तमंचा 315 बोर ,एक जिंदा कारतूस ,एक देसी बंदूक ,एक तमंचा 12 बोर ,दो जिंदा कारतूस ,एक तमंचा अध बना ,एक बंदूक ,लोहे की रॉड ,नाल समेत अवैध तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। किसी ने बताया कि आरोपी का पहला भी अपराधिक इतिहास है इस पर 4 मुकदमे दर्ज हैं।
खबरें और भी हैं...