गोंडा: सुर्खियों में रहा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग

गोंडा। बीता साल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के लिए सबक सीखने लायक रहा ,कारण देवा पुलिस हिरासत मौत व जिला महिला अस्पताल में महिला की मौत का मामला विधान सभा में उठा और इस मामले में एक कोतवाल , दो दारोगा व चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ जमीन घोटाला में रजिस्टार कार्यालय चर्चा में रहा जिसमें कई अधिकारी निलंबित हो गये और इस मामले चार अधिवक्ता जेल गये। बीते साल 14 सितंबर 2022 को एक झोलाछाप डाक्टर की हत्या में पूछताछ के लिए लाये गये दुर्गामाझा निवासी देवा यादव संविदा कर्मी की थाने पर लाने के बाद मौत हो गयी।

इस मामले में कोतवाल टीपी सिह , एसओजी प्रभारी अमित यादव को निलंबित कर दिया गया। सिपाही मनोज , धर्मेद्र , मिथलेश स्वाट टीम के राकेश सिंह, अरूण यादव, आदित्य पाल, अमित पाठक को निलंबित कर दिया गया। सर्विलांस सेल के दारोग आलोक को निलंबित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग में जिला महिला अस्पताल में व्याप्त अव्यस्था पर व जज्जा , बच्चा की मौत के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दो चिक्त्सिकों व छह स्वास्थ्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया। तबादले से आंख का अस्पताल बंद हो गया, महिला अस्पताल का अल्टृासाउंड बंद हो गया।

खरगूपुर में एक झोलाछाप डाक्टर ने महिला के साथ अश्लील हरकत की जिसमें डिप्टी सीएम टीपी जायसवाल ने आरोपी पर पुलिस में मुकदमा व अस्पताल सीज कर दिया। जीएसटी की देवीपाटन मंडल में छापेमारी की गयी जिसका देखरेख सयुक्त आयुक्त राजीव आर्थर ने की। इस दौरान कस्बों में दुकाने बंद रही। पुस्तक वितरण की शिकायत पर एक शिक्षक अनूप कुमार सिह निलंबित कर दिये गये। यहां पर जूनियर स्कूल के लिए अध्यापकोंकी पदोन्नति नहीं हुई।रजिस्टार कार्यालय में उपनिबंधक व आइजी , एआइजी स्टांप को बैनामा में खेल होने पर निलंबित कर दिया गया।

यह रहीं अच्छाइयां

गोंडा, शिक्षा विभाग में कायाकल्प से स्कूल सुदंर बने, शिक्षक सुनील आनंद को टाप टेन प्रदेश स्तर का शिक्षक पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के हाथों से मिला। लोक निर्माण विभाग ने सडको का जाल बिछा दिया। लाहिडी बलिदान दिवस भव्यता से मना। नारी ज्ञान स्थली में एपफएम रेडियो का शुभारंभ डीएम डा उज्जवल कुमार ने किया।

पुलिस ने दो हिस्टृीशीटरों कें खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जिसमें देहात कोतवाल व इटियाथोक कोतवाल शामिल रहे। माध्यमिक शिक्षा में 88 सहायक, 12 लेक्चर व दो अध्यापक जीआइसी को मिले, मुजेहना में एक इंटर कालेज अल्पसंख्यक विभाग बना रहा है। डीआइओएस राकेश कुमार ने बभनजोत तालाग्रंट व तरबगंज के करनीपुर में देा इंटर कालेज का भवन तैयार करा दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें