दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। बैंक से काम निपटाने के बाद बाइक से घर जा रहे दो बैंक कर्मियों को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए तत्काल शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही के समीप हुई दुर्घटना
अतर्रा कस्बे के तेल गली निवासी उत्कर्ष सोनी (25) पुत्र राकेश सोनी और शिवम गुप्ता (24) पुत्र कामता प्रसाद बांदा स्थित आईसीआईसीआई बैंक में काम करते थे। शिवम आरएम की पोस्ट में तैनात था। शुक्रवार की देर रात बैंक से काम निपटाने के बाद दोनों लोग एक बाइक में सवार होकर गांव जा रहे थे, जैसे ही वह लोग डिंगवाही गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनो बाइक सवार बैंक कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया।
बैंक से काम निपटाने के बाद घर जा रहे थे बैंक कर्मी
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनके पास से मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने घरवालों को जानकारी दी। सूचना पाकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक उत्कर्ष सोनी के ताऊ रमेश सोनी ने बताया कि उत्कर्ष प्रतिदिन बस से आता-जाता था। उसके बाबा आवास विकास कालोनी में रहते हैं।
बैंक का काम निपटाने के बाद वह बाबा के पास मिलने चला गया। रात अधिक होने के कारण शिवम के साथ बाइक में बैठकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। उत्कर्ष दो भाइयों में बड़ा था, अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी। पिता छोटी सी दुकान किए हैं। घर का खर्च उत्कर्ष की कमाई से ही चलता था। उधर, मृतक शिवम गुप्ता के परिजनों ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा था। एक बहन है। उसकी भी शादी नहीं हुई थी।