कानपुर: एमएलसी चुनाव को लेकर नगर में 1.64 लाख ग्रेजुएट तय करेगें हार जीत का फैसला

कानपुर। शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव में शहर के कुल 2,07,449 मतदाता वोट का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें 164427 मतदाता खंड स्नातक के और 11206 मतदाता खंड शिक्षक के हैं। चुनाव के लिए कमिश्नर आरओ और डीएम एआरओ होंगे। पांच जनवरी से कमिश्नर कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

फाइनल सूची के अनुसार स्नातक सीट के लिए नगर के 164427 मतदाता, कानपुर देहात के 21394 मतदाता और उन्नाव के 21628 मतदाता हैं। कुल 207449 मतदाता मतदान करेंगे। इसी तरह शिक्षक सीट के लिए नगर के 11206 मतदाता, कानपुर देहात के 2076 मतदाता और उन्नाव के 5840 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

कुल 19122 मतदाता हैं।शिक्षक खंड चुनाव इस बार दिलचस्प होने की संभावना है। आमतौर पर अब तक शिक्षक संघ ही अपने प्रत्याशी खड़े करते रहे हैं और इनकी जीत भी होती रही है। पर इस बार राजनीतिक दलों ने भी अपने प्रत्याशी घोषित करने का निर्णय लिया है। भाजपा को छोड़ शेष दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट