
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । राधानगर थाना क्षेत्र के दलीपुर गाँव मे मामूली विवादों के चलते सगे भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दलीपुर गाँव निवासी मनोज का अपने दो अन्य भाइयों से पानी की निकासी को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की गाली गलौज से शुरू होकर नौबत मारपीट तक आ गई। दोनों तरफ से धारदार हथियार कुल्हाड़ी व लाठी डंडे चलने लगे।
मारपीट के दौरान कुल्हाड़ी लगने से भाई मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गया। विवाद बढ़ता देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल मनोज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान घायल मनोज की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना स्वजनों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक के स्वजनों ने पुलिस को आरोपित सन्दीप लोधी, लवलेश समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ नामजद गैर इरादतन हत्या समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच व फरार आरोपितों की तलाश शुरू की है। मामले के बावत राधानगर थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।