मेक्सिको की जेल में सशस्त्र हमला, 14 की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

मेक्सिको सिटी, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर अमेरिका स्थित संघीय संवैधानिक गणतंत्र मेक्सिको के उत्तरी सीमावर्ती शहर जुआरेज की एक जेल में हुए सशस्त्र हमले में 14 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा शहर में एक अन्य स्थान पर हुए सशस्त्र हमले में दो और लोग मारे गए। यह जानकारी चिहुआहुआ राज्य अभियोजक ने रविवार को दी।

चिहुआहुआ राज्य अभियोजक के मुताबिक जेल हमले में मरने वालों में 10 सुरक्षाकर्मी और चार कैदी हैं। इस हमले में 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। इस हमले की किसी ने भी जानकारी नहीं ली है। अभियोजक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे बख्तरबंद वाहनों में जेल पहुंचे और गोलियां चलाईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन