
नवाबगंज, उन्नाव। विकासखण्ड के नथई खेड़ा गांव में सफाई कर्मी न आने से गांव में लगा गंदगी का अंबार है। गंदे पानी का बहाव न होने से बजबजा रही नालियों की मोहल्ला वासी स्वयं कर रहे हैं। नालियां की सफाई न होने से गांव में संक्रमित रोगों के फैलने का खतरा है। जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकासखण्ड के गांव नथई खेड़ा में तैनाथ सफाई कर्मी की मनमानी से गांववासी परेशान हैं।
सफाई कर्मी की मनमानी से बजबजा रही नालियां
नालियों की सफाई न होने से बजबजा रही नालियों की मोहल्ले वासी स्वयं सफाई करने के लिए मजबूर हैं। गंदगी से संक्रमित रोगों के फैलने का डर है लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी से सफाई कर्मचारी डयूटी से नदारद रहता है। गांव निवासी दीनदयाल, कमलेश आदि ने बताया गांव में तैनाथ सफाई कर्मी अपनी मनमानी कर सप्ताह में एक दो दिन ही गांव आता है और गांव की पूरी नालियां नही साफ करता है। हम लोग स्वयं अपने घर के सामने की नाली साफ करते हैं।
इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र ने बताया की अगर सफाई कर्मी द्वारा ऐसा किया जा रहा तो है तो गलत है। जानकारी कर सफाई कर्मी को सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित कर रहे हैं। यदि गांव में गन्दे पानी का जल भराव या कही कूड़े के ढेर लगे हैं तो उनकी सफाई कराई जाएगी।