जयंत चौधरी ने किसानों की पीडा को समझा की गन्ना रेट घोषित करने की मांग -अमित त्यागी सरना

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । रालोद नेताओं व किसानों ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से गन्ने का रेट घोषित करने की मांगे करते हुए प्रदर्शन कर अभियान में शामिल हुए । रालोद जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तथा दो माह से गन्ना मिल चल रहे है उसके बावजूद आजतक गन्ने की फसल का मूल्य तय नहीं हुआ ह। पिछले सत्र में 25 सितंबर को गन्ने के रेट की घोषणा हो गई थी। जबकि गन्ना मिल 1 नवम्बर को चालू हुए थे। कारण था उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव थे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वादा किया गया था कि 14 दिन में गन्ने की फसल का भुगतान कर दिया जाएगा। अगर नहीं हुआ तो ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा। लेकिन यह सब बातें हवाई साबित हुई हैं। गन्ना किसानों की हालत बहुत खराब है। परिवारों का पालन पोषण करना दूभर हो चुका है। इस पीड़ा को महसूस करते हुए देश के किसानों व मजदूरों के नेता चौधरी जयन्त सिंह ने गन्ना किसानों से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम 1 लाख पत्र लिखवाने का लक्ष्य तय किया है। अभियान को रालोद द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत गांव शोभापुर,सलेमाबाद,खुर्रमपुर गांव में पत्र लेखन अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अमित त्यागी, वरिष्ठ नेता सत्येंद्र तोमर ओडी त्यागी,रनवीर दहिया, कृष्णपाल डायरेक्टर,राजेंद्र नेता,वीरसिंह,अरूण शर्मा,नीरज चौ आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें