सीतापुर: पंचायत भवन आधा अधूरा तैयार, लेकिन भुगतान पूरा

संदना/सीतापुर। गोंदलामऊ ब्लॉक के अंतर्गत एक ऐसा पंचायत भवन भी है जिसका सचिव का कहना है कि लगभग संपूर्ण भुगतान कई महीने पहले भी हो चुका है लेकिन कार्य अभी भी आधा अधूरा पड़ा है बताते चलें कि गोंदलामऊ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत संदना में बने पंचायत भवन का संपूर्ण भुगतान लगभग 27 लाख हो जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं है जब सीतापुर जिलाधिकारी का गोंदलामऊ ब्लॉक निरीक्षण 5 तारीख को तय हुआ है उसी को लेकर खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर सचिव श्री राम गुप्ता के द्वारा रंगाई पुताई करायी जा रही हैं कुछ विंडो लगाई जा रही है।

पंचायत भवन में अभी तक शौचालय ही नही बना।

अगर बात करें खिड़कियों की तो कुछ खिड़कियां छोड़कर लगभग सभी खिड़कियां में पल्ले नहीं लगे हैं पंचायत भवन में शौचालय के नाम पर सिर्फ और सिर्फ बिल्डिंग खड़ी है ना ही प्लास्टर हुआ है ना ही सीट रखी है ना टंकी रखी है पास में नल की बोरिंग तो है लेकिन ना ही उसमें मशीन बंधी है नाही समर का प्रबंध है उसके आसपास भीषण झाड़ियां उगी हुई हैं अभी भी लाइब्रेरी का भी अता पता नही है सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसकी फाइल भी खो गई वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी श्री राम गुप्ता के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर खंड विकास अधिकारी से फाइल मांगने की अपील की है।

सीतापुर नल की बोरिंग तो हुई लेकिन मशीन ,ओर समर गायब।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह पंचायत भवन ब्लॉक मुख्यालय से सटा है और इतनी खाऊ कमाऊ नीति से बनाया गया है कि अभी भी आधा अधूरा पड़ा है अब देखना यह है कि जिला अधिकारी की इस पंचायत भवन पर नजर पड़ती है या इसी तरह खाओ कमाऊ नीति के चलते कार्य आगे भी जारी रहेगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक