
खुटेहना /पयागपुर /बहराइच l छुट्टा जानवरों की बेतहाशा सड़क पर घूमने के कारण आए दिन बाइक सवार चालकों की मृत्यु हो रही है l इसी के तहत खुटेहना पयागपुर में रहने वाले मृतक सुशील कुमार गुप्ता के भाई के तरफ से स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई है।
जिसमें अतुल कुमार गुप्ता निवासी खुटेहना ने बताया कि मेरा भाई सुशील कुमार गुप्ता उम्र लगभग 19 वर्ष, जो अपने गांव से गोबार गांव को 1 जनवरी को नए वर्ष का जश्न मनाने अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था>
रास्ते में अचानक छुट्टे मवेशियों के आ जाने के कारण बाइक टकरा गई जिसमें बाइक चालक बृजेश कुमार शुक्ला को चोटे आई ; वही पीछे बैठे सुशील कुमार गुप्ता गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय बहराइच में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान सुशील कुमार गुप्ता की मृत्यु हो गई l इस संदर्भ में मृतक के भाई अतुल कुमार गुप्ता की तरफ से पयागपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है l