नई सरकार बनने पर भाईजान ने पीएम को किया ट्वीट, कह डाली ये गज़ब की बात

सलमान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को किया ट्वीट, कह डाली ये बात

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर PM मोदी ने दूसरी बार देश के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. पीएम के साथ उनकी कैबिनेट ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. शपथ लेने के अगले दिन पीएम मोदी के मंत्रिमंडल ने अपने-अपने मंत्रालय का जिम्मा उठा लिया हा.  अब बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान  ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरे मंत्रिमंडल को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सलमान खान ) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताते चले उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री, आपकी शानदार टीम को बधाई और आपकी पूरी कैबिनेट को एक मजबूत और समानता वाला भारत बनाने के लिए मेरी शुभकामनाएं.’

देखें, सलमान का ट्वीट: 

सलमान खान के इस ट्वीट को देखकर ऐसा लगता है कि दबंग खान और उनकी टीम ईद के मौके पर रिलीज हो रही है और फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है और शायद इसीलिए उनका बधाई संदेश थोड़ा देर से आया है। सलमान की ‘भारत’ 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक