नजर की परख: खिलौनों के बीच छुपा है असली कुत्ता, क्या आपको दिखा

सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजरों को धोखा देने वाली एक और तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर यकीन मानिए आपके दिमाग में भी ‘केमिकल लोचा’ होना तय है. मतलब, दिमाग का दही हो जाएगा. दरअसल, वायरल तस्वीर में ढेर सारे सॉफ्ट टॉयज के बीच एक असली कुत्ता भी छिपकर बैठा हुआ है. शर्त ये है कि आपको उस डॉगी को 7 सेकंड के भीतर ढूंढ कर बताना है. बता दें कि असली डॉगी को खोजने के लिए आपकी नजर भी बाज जैसी तेज होनी चाहिए. तो फिर बिना देर किए इस ऑप्टिकल इल्यूजन पर दौड़ाइए अपनी पैनी नजर और ढूंढ निकालिए उस डॉगी को.

ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीर. इनमें कुछ न कुछ मायावी तरीके से छिपा होता है, जो आसानी से लोगों की नजर में नहीं आता. लाख कोशिशों के बाद भी कई लोग उसे खोजने में नाकाम रहते हैं. सोशल मीडिया पर अब कुछ ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कई सॉफ्ट टॉयज के बीच में एक ओरिजनल डॉगी भी बैठा हुआ है. अगर आपने दिए गए समय में इस डॉगी को ढूंढ निकाला, तो हम मान जाएंगे आप जीनियस हैं. और अगर आप नाकाम रहते हैं, तो फिर

क्या आपको दिखा डॉगी?

Dog Optical Illusion

Image Credit source: Bright Side

अब जरा ऊपर दिए गए ऑप्टिकल इल्यूजन को गौर से देखिए और असली डॉगी को खोजिए. अगर आपको लगता है कि आपका दिमाग घोड़े की माफिक तेज दौड़ता है, तो फिर 7 सेकंड के भीतर महिला के पालतू डॉगी को ढूंढकर बताएं. जैसा कि तस्वीर में आप देख सकते हैं कि महिला घर से बाहर वॉक पर जाने के लिए तैयार है. उसके हाथ में कुत्ते का पट्टा भी है, लेकिन ये डॉगी है कि खिलौने के बीच जाकर कहीं छिप गया है. हमें लगता है कि आप ही वो शख्स हैं, जो इस महिला को मॉर्निंग वॉक पर लेट नहीं होने से बचा सकते हैं. वैसे, देखने में ये ऑप्टिकल इल्यूजन जितना नॉर्मल लग रहा है, उतना है नहीं. क्योंकि, असली डॉगी को खोजना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसा हम नहीं, इसे ढूंढने में नाकाम रहे लोगों का मानना है.

अगर आप भी खिलौने में असली डॉगी को पहचानने में फेल हो गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आपकी परेशानी दूर करने के लिए हम नीचे जवाब वाली तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें हमने सफेद घेरे में बताया है कि आखिर वो उल्लू कहां है.

Dog Illusion Answer

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें