शाहजहांपुर: गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने से नाराज किसानों बंद करा दी तौल

खुटार/शाहजहांपुर। चीनी मिल द्वारा गन्ना बकाया गन्ना भुगतान न मिलने से परेशान होकर नाराज किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र पर हो रही गन्ना तौल को बंद कर प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि विकास खंड खुटार के गांव हरनाई में बजाज चीनी मिल गोला खीरी का गन्ना क्रय केंद्र संचालित है जिसमे कई गाँवो के किसान अपना गन्ना चीनी मिल गोला को सप्लाई करते है जिस पर पिछले पेराई सत्र एवं चालू पेराई सत्र का गन्ना भुगतान बकाया है।बकाया न मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र हरनाई पर चीनी मिल द्वारा की जा रही गन्ना खरीद को बंद कर दिया।

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि बजाज चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ पर पिछले पेराई सत्र का लगभग दो माह का भुगतान बकाया है।इस सत्र का भी बकाया है। गन्ने का पिछला एवं नया भुगतान न मिलने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर होती चली जा रही है।वहीं इस मामले में सेंटर इंचार्ज से बात करनी चाही तो उनका नम्बर नहीं लगा। क्रय केंद्र हरनाई पर प्रदर्शन करने वालों में सोनू सिंह, हिमांशु सिंह,राकेश कश्यप, सचिन,बब्बू कुमार, लाला तिवारी, निर्मल यादव भूरे हरिहरपुर सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें