
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली, फतेहपुर । केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अमौली ब्लॉक परिसर में खजुहा और अमौली ब्लॉक के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति का प्रमाण पत्र व चाभी का वितरण किया। खजुहा ब्लॉक के 386 व अमौली ब्लॉक के लगभग 500 लाभार्थियों को पीएम आवास की स्वीकृति मिली है जिनको कच्चे व खपरैल युक्त मकान से आज़ादी मिलेगी और इनका भी पक्की छत का आशियाना होगा।
इस कार्यक्रम के बाद मण्डी समिति परिसर अमौली कस्बे में गरीबों निराश्रितों को शीतलहर के दृष्टिगत कम्बल वितरित किया। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत लगभग 2123.5 लाख की लागत से निर्मित होने वाली 18.52 किलोमीटर लंबाई सठिगंवा सें चांदपुर लहुरीमऊ सम्पर्क मार्ग का सठिगंवा कस्बे में शिलान्यास कर शुभारंभ किया।
सबको पक्का आशियाना देना प्रधानमंत्री का लक्ष्य
साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन पात्रों के आधार व मोबाइल नंबर गड़बड़ी होने के कारण सूची से नाम हट गया था उन्हें आवास प्लस में शामिल करते हुए 25 हज़ार आवास फतेहपुर जिले के लिए स्वीकृत हुए हैं उसी के तहत उन्ही लाभार्थियों को आवास प्रमाणपत्र दिए जा रहे है। साथ ही प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत एक जनवरी 2023 से एक वर्ष के लिए मुफ्त राशन वितरण बढ़ा दिया गया है।
कोरोना काल से लेकर अभी तक गरीब व जरूरतमंदों को मुफ्त खाद्यान्न दिया गया है। इस मौके पर डीसी एनआरएलएम लालजी यादव, खण्ड विकास अधिकारी अमौली विपुल विक्रम सिंह, राम भक्त वर्मा, संतोष गुप्ता, आशीष, साहब सिंह, मनोज निषाद, थाना अध्यक्ष किशन सिंह, अमौली चौकी इंचार्ज संदीप कुमार तिवारी एवं सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।