सुल्तानपुर: एक महीने तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

सुल्तानपुर । 5 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा (Road Safety) अभियान को डीएम रवीश कुमार गुप्ता एवं एसपी सोमेन बर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । सड़क सुरक्षा माह अभियान शुभारंभ करने के बाद विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने सड़क सुरक्षा के लिए 5E, एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर और एनवायरमेंट का मंत्र दिया।

डीएम -एसपी और सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ

सीडीओ अंकुर कौशिक ने हर थाने, तहसील और बाजारों में सड़क दुर्घटना की तस्वीर लगाए जाने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाए । सीडीओ श्री कौशिक ने गोष्ठी में ओवरलोडिंग रोकने के लिए एआरटीओ के सजग रहने के अलावा टास्क फोर्स के गठन की भी बात कही है ।

सामूहिक प्रयास से संभव है सड़क सुरक्षा – नन्द कुमार

उपसंभागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए दैनिक ” भास्कर” से कहाकि सड़क सुरक्षा सिर्फ एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, सड़क सुरक्षा सामूहिक प्रयास से ही संभव है । इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अन्य विभागों के बीच समन्वय जरूरी है ,तथा आम जनता में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करना जरूरी है। एआरटीओ नन्द कुमार ने कहा कि 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है । इसे सफल बनाने के लिए मीडिया के साथ- साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग अपेक्षित है।

सड़क सुरक्षा के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि लगभग सभी दुर्घटनाओं के पीछे शराब/मादक पदार्थों का इस्‍तेमाल, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, वाहनों में जरुरत से अधिक भीड़ होना, वैध गति से अधिक तेज़ गाड़ी चलाना और थकान आदि होना होता है। श्री कुमार ने कहा कि जब आप किसी एक दिशा मे गाड़ी चला रहे होते है तो ध्यान रखें की आप सही दिशा मे ही गाड़ी को चलाएं। गलत दिशा में गाड़ी चलाने से एक्सीडेंट होने का ख़तरा बढ़ जाता है। इसलिए वन वे पर सावधानी पूर्वक गाड़ी चलायें। उन्होंने वाहन चालकों को आगाह करते हुए कहा कि जल्दी पहुँचने की चाह मे हम कई बार गाड़ी ओवेरटेक करने की कोशिश करते हैं ,जो काफ़ी ख़तरनाक होता है। किसी बड़ी गाड़ी को ओवेरटेक करने से पहले भली-भांति जांच ले कि आपके ओवेरटेक करने से दूसरे चालकों को परेशानी ना हो।

ओवेरटेक करने से एक्सीडेंट होने की ज़्यादा आशंका रहती है। एआरटीओ नन्द कुमार ने कहा कि यात्रा करते समय लगातार तेज हॉर्न न बजाएं ,क्योंकि अत्याधिक हॉर्न का प्रयोग करते है तो आगे वाला वाहन चालक दबाव मे आता है और ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है । श्री कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि बीच सड़क मे वाहन चालक यू टर्न लेते हैं तो ख़तरा कई गुना बाढ़ जाता है। यू टर्न लेने के लिए ज़रूरी है कि पहले सड़क के किनारे अपना वाहन रोके ओर अपने पीछे का ट्रॅफिक देखे, जब ट्रैफिक साफ हो तो यू टर्न लें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए अपने वाहन की स्पीड कंट्रोल में रखें ।

उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए रोड साइड बदलने के समय हाथ से इशारा देना या इंडिकेटर देना सही होता है। एआरटीओ नन्द कुमार ने वाहन चालकों को नसीहत देते हुए कहा कि याद रखें ,आपके पीछे आपका भरा-पुरा परिवार है। वह आपका घर पर इंतजार कर रहा है और बोल रहा है ” बोलो घर कब आओगे ” ,इसीलिए ” दुर्घटना से देर भली । “

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें