टिकट विंडो न खुलने पर यात्रियों ने टिकट घर में काटा हंगामा

अमित शुक्ला 
दो काउंटरों में एक ही खुलने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा
उन्नाव। रेलवे स्टेशन के टिकट घर का काउंटर न खुलने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। सुबह एक ही काउंटर के खुले होने से टिकट मिलने में हो रही देरी पर गुस्सा जताते हुए यात्रियों ने करीब आधे घंटे तक हो-हल्ला मचाकर विरोध जताया और टिकट विंडो खुलवाने की बात कही। कर्मचारी के पहुंचने के बाद जब टिकट बांटने की प्रक्रिया शुरू हुई तब जाके इन सबका गुस्सा शांत हुआ।
सोमवार को स्टेशन पर दो दर्जन यात्री टिकट लेने के लिए मौजूद थे। जहां टिकट घर का एक ही काउंटर खुला था। जबकि दूसरे काउंटर का कर्मचारी आधे एक घंटे लेट पहुंचा। इसके अलावा टिकट घर और प्लेटफार्म नंबर एक स्थित पूछताछ कक्ष में लगी ई-टिकट मशीन के भी दोनो कर्मचारी गायब रहे। जिसकी वजह से यात्रियों को समय से टिकट नहीं मिल पा रही थी। वहीं टिकट घर में एक ही विंडो के खुलने की वजह से बड़ी तादाद में टिकट लेने वाले यात्रियों की भीड़ मौजूद थी। इसके कारण कतार में पीछे लगे यात्रियों को टिकट समय से न मिलने से ट्रेन छूटने का डर सता रहा है। जिसको लेकर सभी ने चिल्लाना शुरू कर दिया।
बंद काउंटर को खोलने की मांग करके सभी हंगामा काटने लगे। करीब आधे घंटे बाद जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचा तो मामला शांत हुआ। स्टेशन मास्टर मेंहदी हसन ने बताया कि काउंटर का कर्मचारी थोड़ा लेट हो गया था। यही वजह रही कि यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और वह बवाल करने लगे। हालांकि थोड़ी देर में पहुंचने के बाद सब कुछ सामान्य होने की बात कही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें